अकसर लोग 12वीं क्लास पास करके नौकरी करते है

🔥🔥अकसर लोग 12वीं क्लास पास करके नौकरी करते है।💯✅



 *महीना 5000 से 15000 रुपये तक ही कमाते है और पूरी# जिंदगी एसे ही काम करते है, पर उन लोगो को ये नही पता होता की INDIA सेबहार के लोग हमसे कई गुना आगे होते है, और वो लोग # पढाई के साथ साथ इतना पैसा कमाते है, जितना एक CA कमाता है। इसकी एक ही बजह है की इंडिया के लोग Networking में # विश्वास नही करते और हम लोग सोचते है की बिना कुछ किये ही सब मिल जाय। दोस्तों हर काम मे मेहनत करना पड़ती है बिना कुछ किये आपको कुछ हासिल नही होगा l*

*Network Marketing आने वाले time का business है.आपको शायद सुनने में अजीब लगे but ये हक़ीक़त बहुत जल्दी आप लोगों के सामने आने वाली है ये । और हा ये बात मैं हवा में नहीं कह रहा हूँ।* 

*इस बात में 100% सच्चाई है। Network Marketing पूरी दुनिया में बहुत तेज़ी से grow कर रही है। और जब तक दुनिया में लोग रहेंगे तब तक ये business चलता रहेगा। क्यूँकि लोगों से ही यह business चलता हैं।*

*कोई इस business को फ़साने वाला बिज़नेस कहता है, कोई इसे बेवकूफ बनाने वाला काम कहता है, कुछ इसे फालतू लोगों का काम समझते हैं और कोई इसे time waste मानता है।*

*इसमें मैं किसी को दोष भी नहीं देता। इसका simple सा reason है अभी Network Marketing की proper knowledge लोगों तक नहीं पहुँच पायी है।*

*दुनिया में कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो लोगों को आसानी से समझ नहीं आते। for example “आज हम लोग पुरे दिन में ना जाने कितनी बार Facebook  या whats app पे chatting करते हैं।*

*और उसके हम से कोई पैसे भी नहीं लिए जाते, फिर भी कमाई के मामले में Facebook का नाम top 10 websites में आता है।”*

*कई लोगों ये बात समझ भी नहीं आती होगी कि Facebook कमाई भी करता होगा या अगर किसी को पता भी होगा तो उसका reason ही नहीं पता होगा कि income कैसे और कहाँ से होता है।*

*Network Marketing का वर्तमान और भविष्य* 

*Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) network marketing को आने वाले दिनों में India में बहुत बड़ी Industry के रूप में स्वीकार कर चुका है। अगर अभी FICCI की report की बात करें तो यह पोस्ट लिखे जाने तक (July 2015) वर्तमान में Network Marketing / Direct Selling industry का size 7000 करोड़ रूपये आँका गया है।*

*पिछले 5 सालों में 20% growth रेट से India में direct selling business ने growth की है और इस situation को देखते हुए FICCI के अनुसार 2025 तक direct selling 645 अरब रूपये का व्यापर बन जायेगा!*

*Develop countries like अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम और सिंगापुर आदि ने तो इस industry को काफी हद तक अपना लिया है और लोग भी बहुत जागरूक हैं इस industry से। अब India की बारी है।*

*अब आपको खुद ही फैसला करना है कि आपको इस future industry में दिल से काम करना है या नहीं।*

*👑Dreams will come true…..*

Regard :- asif

Refer ID :- 21145967

Scroll to Top