Happy Raksha Bandhan 2019: रक्षाबंधन पर भेजें प्‍यारभरा संदेश, जहां भी होंगे, मिलने आएंगे भाई-बहन

Happy Raksha Bandhan 2018: श्रावण मास की पूर्ण‍िमा को रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्‍योहार 26 अगस्‍त रव‍िवार को मनाया जाएगा. अब तक बहनों ने यह तय कर ल‍िया होगा क‍ि वह अपने भाई को क‍िस तरह की राखी बांधेंगी और कौन सी म‍िठाई ख‍िलाएंगी. वहीं भाईयों ने भी यह सोच ल‍िया होगा क‍ि वह अपनी बहनों को उपहार में क्‍या देंगे.

भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्‍योहार का भारत में खास महत्‍व है. बहनें इस द‍िन अपनेे भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई अपने बहनों को यह वचन देते हैं क‍ि वह उनकी सदा रक्षा करेंगे.

जो भाई बहन दूर रहते हैं वह कूर‍ियर  से राखी भेजते हैं. बहनें इस द‍िन अपने भाईयों को याद कर उनसे म‍िलने की फर‍ियाद करती हैं.  इस पवित्र दिन पर अपने भाई-बहनों को यहां द‍िए गए शानदार संदेश भेजें. वह जहां भी होंगे आपको याद करेंगे और आपसे म‍िलने जरूर आएंगे…

राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है बंंधा एक धागे में भाई-बहन का अटूट प्यार है रक्षा बंधन की शुभकामनायें

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता रक्षा बंधन की शुभकामनायें

साथ पले और साथ बढे हैं खूब मिला बचपन में प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया है राखी का त्यौहार रक्षा बंधन की शुभकामनायें

आज का दिन बहुत ख़ास है बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है तेरे सुकून की खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

चंदन की लकड़ी फूलों का हार अगस्त का महीना सावन की फुहार भैया की कलाई बहन का प्यार मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार।

भैया देता यह वचन, रक्षा मैं तन, मन, धन. जीवन भी देगा वार, आया राखी का त्योहार. जाती धर्म नही व्यवधान, जैसी धरती खुला आसमान. धूप चाँदनी सा बरसे प्यार, आया राखी का त्योहार.

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

राखी का है आया है शुभ त्यौहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top