The mannu मैं कैसे करें टीम मैनेजमेंट?

The Mannu app में कैंसे करें टीम मैनेजमेन्‍ट

नमस्‍कार दोस्‍तो, सबसे पहले बधाई देना चाहूॅगा कि आप ने The Mannu  जैसे मल्‍टीलेवल बिजनिस ज्‍वाइन किया। ये एक ऐसा बिजनिस है जिसमें आप दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की कर सकते हो वो भी बिना पैसा लगाऐ। लेकिन य‍ह तब ही सम्‍भव है जब अापकी एक मजबूत टीम हो। बिना टीम के आप The mannu ही क्‍या विश्‍व के किसी भी बडे से बडे MLM बिजनिस में भी सफल नही हो पाओगे। आज हम आपको बतातें हैं कुछ ऐसी ट्रिक जिससे आपकी टीम मजबूत बनेंगी। अौर आपको बेहतर से बेहतर विकल्‍प मिलेगा। 

1- सही एवं पूरी जानकारी दें अपनी टीम को

कई कई बार हम लोग अपने नीचे ज्‍वाइन होने वाले यूजर को सही जानकारी नही दे पाते। जिससे यूजर The mannu app को ज्‍वाइन तो कर लेता है लेकिन जानकारी के अभाव में छोड देता है। अाज कल The mannu app में कई लाख यूजर ऐसे हैं जिन्‍हे The mannu app समझ नही अाया और वाह The Mannu app को छोड देगा। अाज वही यूजर The Mannu app को फर्जी बताएंगे । तो ध्‍यान रहे कि आपके डाउन में जो भी जुडे उसे सही एवं पूरी जानकारी दें। 

2- लेवल 1 के अलावा नीचे के लेवल के यूजर्स का भी ध्‍यान रखें

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपने पहले लेवल के यूजर्स के ही सवालों को जवाब देते हैं। उन्‍ही को सपोर्ट करते हैं। वाकी लेवल से अगर कोई यूजर्स कोई सवाल कर देता है तो उससे यह कह देते हैं कि अपने अपलाइनर को कॉल करें। लेकिन यह सही नही हैं। आप के किसी भ्‍ाी लेवल से अगर कोई व्‍यक्ति आपसे सवाल करता है तो उसे सन्‍तुष्‍ट करना आपकी डयूटी है। क्‍योंकि आपको 2 लेवल से 10 लेवल तक एक समान प्रोफिट मिलता है। इसलिये ये न देखें कि कौन सा यूजर आपके किस लेवल में हैं।

3- पर्याप्‍त समय दें

अाप The Mannu  को पर्याप्‍त समय दे रहे है लेकिन ध्‍यान रहे कि अपने यूजर्स को भी पर्याप्‍त समय दें। कहीं ऐसा न हो कि आप धडाधड लोगों को The mannu app मैं जोडते रहें लेकिन आपके नीचे काम करनें वाला कोई न हो। फिर अाप भी कहने लगेंगे कि मैंने अपने नीचे 1000 लोगों को जोडा फिर भी मुझे कुछ नही मिला। The mannu app फेक है। इसलिये ऐसी नौबत न आनें दें। 

4- अात्‍मविश्‍वास की कमी न होने दें

ध्‍यान रहे कि न आप में न आपकी टीम में अात्‍मविशवास की कमी न आने पाऐं नही तो अापकी टीम टूट जाऐगी। उनको समय समय पर प्रोत्‍साहित करते रहें।  अगर ऐसा नही हुआ तो वो विखर जाऐंगे। अाज The mannu app में ऐसे कई यूजर हैं The mannu को छोड गये। उसका सिर्फ एक ही कारण था कि उनका मनोबल टूट गया और आपने सही जानकारी नहीं दी।

5- सभी सामग्री सभी यूजर्स तक शीघ्र पहुॅचाऐं

कोई भी नया मैटरियल आप तक आता है तो उसे शीघ्र से शीघ्र अपनी टीम तक पहुॅचाऐं। इसके लिये आप व्‍हाटसएप की मदद ले सकते हो। अपनी टीम को एक व्‍हाटसएप ग्रुप में जोडें अौर उनको भी व्‍हाटसएप ग्रुप बनाकर अपने डाउन को जोडनें के लिये कहिये।

6- अपनेपन का एहसास कराइयेअपनी डाउन में अाप अपने पन का एहसास कराइये। उन्‍हे एेसा नही लगना चाहिये की उनका अपलानइर से उनका कोई रिलेशन नही हैं। बनावटी बातों का प्रयोग न करके अपनेपन से बात करें। समय समय पर अपने डाउनलाइन को कॉल करते रहिये। अगर वे अापके अास पास के हैं तो महीनें में एक दो बार उनसे मिलते रहिये।

7- टॉपर यूजर्स का रखिये खास ख्‍याल जो यूजर्स आपको ज्‍यादा बिजनिस दे रहे हैं उनका खास ख्‍याल रखिये। उनकी सभी समस्‍याओं का निदान कीजिये। ध्‍यान रखिये वो लोग अापको टॉप पर पहुॅचा सकते हैं।

ध्‍यान रखिये चाहे The mannu app हो या कोई भी मल्‍टीलेवल मार्केट यदि आपकी टीम हैं तो ही अापका वजूद है बिना टीम के आप कुछ भी नही कर सकते। इसलिये इस पोस्‍ट को सिर्फ पढें ही नही इस पर अमल भी करें। अौर अपने डाउन को लोगों में शेयर करें कमेंट में अपनी राय बताएं ताकि आपको अगली जानकारी दें।

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top