WhatsApp का ये बड़ा फीचर आपकी मुश्किल कम कर देगा

https://en.m.wikipedia.org/wiki/WhatsApp

WhatsApp Group Invitation : ये फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा, क्योंकि अब आपके कंट्रोल में होगा कि आप किस ग्रुप में ऐड होना चाहें.


WhatsApp का ये बड़ा फीचर आपकी मुश्किल कम कर देगा

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के लिए एक नया फीचर तैयार है जो आपकी मुश्किल कम करेगा. मौजूदा वॉट्सऐप वर्जन में अगर एक वॉट्सऐप ग्रुप का ऐडमिन आपको सिर्फ कॉन्टैक्ट नंबर के आधार पर ऐड कर सकता है. यानी अगर आप उस ग्रुप में जुड़ना नहीं भी चाहते तो आपको ऐड कर लिया जाता है. वो बात अलग है कि आप किसी भी समय वॉट्सऐप ग्रुप को छोड़ सकते हैं. लेकिन समस्या यहीं है, कई यूजर्स इस बात का ध्यान भी नहीं देते हैं कि उन्हें किसी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड किया गया है.
कई बार ऐसा भी होता है कि किसी अवैध वॉट्सऐप ग्रुप मे किसी यूजर को ऐड कर दिया जाता है और अगर उस ग्रुप में कुछ अवैध काम हो रहा है तो आप भी उसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. शायद इन्हीं सब को देखते हुए कंपनी ने यह नया फीचर तैयार किया है.
वॉट्सऐप में Group Invitation फीचर आने वाला है. आप खुद से ये तय कर सकेंगे कि कौन आपको अपने ग्रुप में ऐड कर पाएगा या नहीं. प्राइवेसी के लिए यह फीचर कारगर साबित हो सकता है.

WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप इन्विटेशन फीचर को वॉट्सऐप सेटिंग्स से ऐक्सेस किया जा सकता है. यहां अकाउंट पर टैप करके प्रिवेसी का ऑप्शन है और यहां ग्रुप ऐड किया जाएगा. इस ऑप्शन पर टैप करने से आपको तीन ऑप्शन्स दिखेंगे. ये प्रिवेसी के ऑप्शन्स हैं. प्राइमरी ऑप्शन – Who Can Add Me To Groups  होगा.

ये हैं तीन ऑप्शन्स
Everyone : इसे टैप करके आप ये सेट कर पाएंगे कि कोई भी यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है. ऐसा करने सा आपके पास ऐडमिन की तरफ कोई ग्रुप इन्विटेशन नहीं मिलेगा.
My Contacts: इस ऑप्शन के तहत वो यूजर्स आपको ऐड कर पाएंगे जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होंगे. अगर अगले शख्स के कॉन्टैक्ट लिस्ट में आप हैं और आपकी कॉन्टैक्ट्स में उनका नंबर नहीं है तो इस स्थिति में आपको ग्रुप इन्विटेशन मिलेगा.
Nobody:  इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद कोई भी आपको डायरेक्ट किसी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है. चाहे वो आपके कॉन्टैक्स में हो या आप किसी के कॉन्टैक्ट्स में हों. किसी भी स्थिति में कोई अगर आपको किसी ग्रुप में ऐड करना चाहता है तो आपके पास ग्रुप इन्विटेशन आएगा. आप इसे ऐक्सेप्ट करेंगे तो ग्रुप में ऐड होंगे और रिजेक्ट करेंगे तो जाहिर है ऐड नहीं होंगे.
ऐडमिन द्वारा भेजे गए ग्रुप इन्विटेशन 72 घंटे तक रहेगा इसके बाद ये एक्सपायर हो जाएगा फिर आप ग्रुप ज्वाइन नहीं कर पाएंगे और आपको दुबारा रिक्वेस्ट की जरूरत होगी. ये फीचर आने वाले समय में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप इन्विटेशन का ये फीचर अगले iOS beta अपडेट में आएगा, यानी अगपर आप लेटेस्टे बीटा यूज करते हैं तो आपके ये फीचर काफी जल्द मिलेगा.

5 thoughts on “WhatsApp का ये बड़ा फीचर आपकी मुश्किल कम कर देगा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top