अब GPS यानी पेंशन की गारंटी,OPS और NPS पुरानी हुई!।समस्त NPS धारी कर्मचारी GPS को समझें,क्या है GPS!?

अब GPS यानी पेंशन की गारंटी,OPS और NPS पुरानी हुई।समस्त NPS धारी कर्मचारी GPS को समझें,क्या है GPS?

 अब GPS यानी पेंशन की गारंटी,OPS और NPS पुरानी हुई।समस्त NPS धारी कर्मचारी GPS को समझें,क्या है GPS?

हम आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश की जगमोहन सरकार इस नए जीपीएस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें केंद्र की मोदी सरकार भी बहुत अधिक रुचि दिखा रही है और केंद्र सरकार भी इस योजना के बारे में सोच विचार कर सकती है.

GPS एक तरह कर्मचारी और सरकार दोनो के लिए फायदे वाली स्कीम हो शक्ति है।

सरकारी कर्मचारी बड़े लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे है जिससे निपटने के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

क्या है GPS ?

 जीपीएस में ओपीएस और एनपीएस को मिक्स किया जा रहा है जीपीएस में ओ पी एस के जैसे पेंशन की गारंटी और एनपीएस के जैसे कंट्रीब्यूशन यानी की कटौती।

GPS की गिनती कैसे हो सकती है ?

10% की कटौती पर अंतिम वेतन का 33% और 14% की कटौती पर 40% की गारंटी लेकिन यह भी फिक्स रहेंगी एनपीएस के जैसे

या

GPS=NPS+OPS

यह अभी कन्फर्म नहीं ही की केंद्र सरकार GPS की और जायेगी पर अब आगे देखना होगा की सरकार कैसे फेसला लेती है!

अब आगे देखते हैं कि आंध्रप्रदेश की जगमोहन सरकार इसको लेकर क्या नियम शर्ते रखती है जब भी इसकी नियम शर्ते आएंगी तो हम आपके साथ शेयर जरूर करेंगे तो आप हमारी वेबसाइट अपने मोबाइल के ब्राउजर पर सर्च करते रहें

पूरानी पेंशन योजना के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

For More Details About NPS PLZ CLICK HERE

Author

2 thoughts on “अब GPS यानी पेंशन की गारंटी,OPS और NPS पुरानी हुई!।समस्त NPS धारी कर्मचारी GPS को समझें,क्या है GPS!?”

  1. Today, I went to the beach front with my kids.
    I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put the shell to her ear and screamed.
    There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back!
    LoL I know this is totally off topic but I had to tell someone!

    Also visit my site mesin slot

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top