अब मिल गया ₹35 वाले रिचार्ज से छुटकारा, मात्र ₹49 में मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी

अब मिल गया ₹35 वाले रिचार्ज से छुटकारा, मात्र ₹49 में मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी


टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो के आने के बाद अन्य कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा| इसीलिए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर जियो को टक्कर देने के लिए मिनिमम रिचार्ज सर्विस को शुरू कर दिया है, जिसके वजह से ग्राहकों को हर महीने ₹35 वाला रिचार्ज कराना पड़ रहा है, जो हर 28 दिनों बाद ग्राहकों को अपने नम्बर रिचार्ज कराना पड़ रहा है|

इसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 26 रुपये का टॉकटाइम और 100MB इंटरनेट डेटा मिल जाता है| ऐसे में ग्राहक परेशान हो गए हैं, जो दो अलग-अलग कंपनी के सिम इस्तेमाल करते हैं वे ग्राहक दोनों सिम पर रिचार्ज कराने को मजबूर हैं| इसमें एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन कंपनी के ग्राहक शामिल हैं लेकिन हाल ही में बीएसएनएल कंपनी ने एक नया ऑफर शुरू किया है|

घरेलु टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों के लिए नया ₹49 वाला ऑफर जारी किया है, जिसमें 180 दिनों की लम्बी वैलिडिटी दी जा रही है| इस ऑफर को PV-49 के नाम से उपलब्ध कराया गया है, जो ग्राहक बार-बार ₹35 वाला रिचार्ज कराकर परेशान हो गए हैं वे BSNL में ₹49 वाला रिचार्ज कर 180 दिनों की लम्बी वैलिडिटी पा सकते हैं| केवल वैलिडिटी ही नहीं, बल्कि इसमें कॉल और इंटरनेट डेटा का लाभ भी मिल रहा है| अभी यह ऑफ़र मध्य प्रदेश के सर्किल में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द इसे सभी सर्किल में उपलब्ध करा दिया जाएगा|

PV-49 में ग्राहकों को 250 लोकल और एसटीडी मिनट डेली उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनको 9 दिनों तक उपलब्ध कराया जाएगा| इसके अलावा 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है| हालांकि, इस ऑफ़र की वैलिडिटी 180 दिनों की होगी, जिसमें ग्राहकों को इनकमिंग सेवा का लाभ मिलता रहेगा| इसके अलावा डेटा और कॉल मिनट खत्म होने पर ग्राहकों को डेटा और टॉकटाइम रिचार्ज कराना होगा| अगर आप बीएसएनएल में पोर्ट कर यह रिचार्ज कराते हैं तो आपको ₹35 के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा|

Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top